अटवां फतेहपुर गाजीपुर में पवित्र उर्स एवं फैजान औलिया कांफ्रेंस 16 मार्च को...मुहम्मद शौकत

By: Tanveer
Mar 14, 2023
175

गाजीपुर :  जिले के मौजा अटवा फतेहपुर स्थित हजरत सैयद शाह संदल चिश्ती (अ. स.) के दरगाह के प्रांगण में गुरुवार 16 मार्च को पवित्र उर्स व फैजान औलिया कांफ्रेंस आयोजित किया गया है। जिसमें अल्लामा व मौलाना असरार अहमद बकाई मुंबई, हजरत अल्लामा अलहाज डॉ. अब्दुल कादिर हबीबी अखिल भारतीय तबलीग सीरत दिल्ली, हजरत अल्लामा व मौलाना मुहम्मद अमानुल्लाह खतीब इमामे जामा मस्जिद कलिंगा कोलकाता,  नासिर मसलके आला हजरत फिरोज अहमद प्रिंसिपल मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मंजर इस्लाम संत कबीर नगर, हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद आरिफ इकबाल मधुबनी बिहार और हजरत मौलाना व मुफ्ती शाह मुहम्मद अमीरुद्दीन धावां शरीफ भाग लेंगे। शहजादा हजरत सूफी ए मिल्लत नबीर ए फखरुल मशायिख शाह सैयद मुजीबुर्रहमान चिश्ती गौसी धावां शरीफ के सरपरस्ती और हजरत मौलाना मुहम्मद अनवर हुसैन सिद्दीकी के संरक्षण में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत अलहाज शाह सैयद जफर इकबाल अशरफी खानकाह गौसिया चिश्तिया धावां शरीफ करेंगे और संचालन की जिम्मेदारी अमजद रजा निभाएंगे ।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक मुहम्मद सदरे आलम खां ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हज़रत सैयद शाह संदल चिश्ती की दरगाह के प्रांगण में 'उर्स मुकद्दस और फैजाने औलिया कांफ्रेंस ' का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में वक्ताओं के अलावा शकील आरफी फर्रुखाबाद, हबीबुल्लाह फैजी झारखंड, फरहत रजा, अमीर रजा, अमजद बरकाती मुम्बई ,अख्तर रजा गाजीपुर, सुहैल अहमद चैनपुर और अनस रजा बक्सरी जैसे ख्याति प्राप्त शायर इस 'फैजान औलिया कांफ्रेंस ' की रौनक बढ़ाएंगे। इसके अतिरिक्त महफिले समा की भी योजना बनाई गई है, जिसमें अयाज अहमद आगरा, साबिर कव्वाल बनारस और भोला कव्वाल रसूलपुर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की आयोजन समिति ने अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की है और महिलाओं के लिए विशेष रूप से परदे की व्यवस्था की गई है।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?