गैंगस्टर के मामले में अफजाल हुए कोर्ट में पेश

By: Manish Singh
Feb 23, 2023
115

मुख्तार की ओर से उनके अधिवक्ता हुए उपस्थित,बहस के लिए 6 मार्च की तिथि हुई तय

गाजीपुर : विधि संवाद। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम व एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत 14 वर्ष पूर्व गैंगेस्टर एक्ट के मामले मे वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी उपस्थित हुए । मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता उपस्थित हुए। दोनों आरोपियों ने अपने सफाई में दो गवाहों को पेश किया । न्यायालय में बहस के लिए 6मार्च की तिथि तय की गई है।

22 नवम्बर 2007 को मुहम्दाबाद पुलिस ने भांवरकोल और वाराणसी के मामले को गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामिल करते हुते गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सांसदअफजाल अंसारी जमानत पर हैं । इसी मामले में 23 सितंबर 2022 को सांसद अफजाल अंसारी एवं मुख्तार अंसारी के विरुद्ध आरोप न्यायालय में प्रथम दृष्टया तय किया गया । अभियोजन की तरफ से गवाही पूरी होने पर सफाई साक्ष्य के लिए गुरुवार को तिथि तय की गई थी। न्यायालय में बचाव पक्ष की ओर से बलिराम पटेल और शंकर दयाल राय ने अपना बयान दर्ज कराया। अन्तिम बहस के लिए 6 मार्च तिथि तय की गई है।



Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?