ऑपरेशन के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत,परिजनों ने जमकर किया हंगामा, थाने में दी तहरीर

By: Manish Singh
Feb 19, 2023
503

सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के चक्कर में जच्चा-बच्चा की हुई मौत

जखनियां/ गाजीपुर : कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत एक प्राइवेट हॉस्पिटल  में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने के साथ ही प्राइवेट अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

बीना यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव 32 वर्ष शनिवार की शाम प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां गए । वहां पर कार्यरत स्टाफ नर्स शशी सिंह एवं प्रमिला ने मरीज को चेक किया और बताया कि नॉर्मल डिलीवरी रात 12 बजे तक हो जाएगी और दवा की पर्चियां लिख कर दी जो परिजनों ने दवा लाकर दे दिया। उसके बाद रविवार की भोर में 4 स्टाफ नर्स ने बताया कि ऑपरेशन से बच्चा निकालना पड़ेगा। जिसकी सुविधा सरकारी अस्पताल पर नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के ही प्राइवेट अस्पताल विजय हॉस्पिटल पर फोन कर एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाया और परिजनों से कहा कि अच्छे डॉक्टर हैं आप का इलाज यहां हो जाएगा। भोर में ही प्रसूता को लेकर परिजन विजय हॉस्पिटल पहुंच गए । वहां जाकर उन्होंने पूछा कि यहां कौन डॉक्टर है ऑपरेशन कौन करेगा, लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने कोई बात नहीं बताई। भोर में ही ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा किया गया। जिसकी हालत डॉक्टरों ने सीरियस बताई।  इसे दूसरे हॉस्पिटल में दिखाना पड़ेगा। जिस पर परिजन बच्चे को लेकर आराध्या हॉस्पिटल मऊ चले गए , जहां बच्चे का इलाज शुरू हुआ, लेकिन एक घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। उसी दौरान विजय हॉस्पिटल से परिजनों को फोन कर बताया गया कि प्रसूता की हालत गंभीर होती जा रही है। 


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?