ग्लोबल समिट के बारे में राज्यमंत्री ने दी जानकारी,41 देशों के 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय समिट में लिया भाग, रविंद्र जायसवाल

By: Manish Singh
Feb 19, 2023
104

गाजीपुर : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग  रविन्द्र जायसवाल ने कहा है कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में ग्लोबल समिट-2023 में ऐतिहासिक निवेश हुआ है। यह भारत के किसी भी राज्य में आयोजित अब तक के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलनों में से एक है। सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग  के सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि 41 देशों के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिनिधियो ने लखनऊ में तीन दिवसीय समिट में भाग लिया। प्रेस वार्ता से पूर्व सभाकक्ष में प्रदेश के विकास से सम्बन्धित एक लघु फिल्म टेलीविजन के माध्यम से दिखाई गयी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के लगभग 17 मंत्रियों द्वारा समिट 2023 में भाग लिया गया और केन्द्र-राज्य सहयोग पर अपना विजन साझा किया गया। राज्य सरकार ने 16 देशों के 21 शहरों में अन्तर्राष्ट्रीय निवेशक बैठके आयोजित की। देश के 10 शहरों में रोड शो किया, प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला स्तरीय रोड शो तथा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटी व आईटीईएस, डेटा सेण्टर, ईएसडीएम, डिफेंस और एअरो स्पेश इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई सहित कई सेक्टर में निवेश आकर्षित करने के लिए 25 नीतियों को तैयार किया है। इसका उद्देश्य निवेशको के विश्वास को बढाना है। साथ ही वैश्विक व्यापारिक एवं निवेशक समुदाय से सम्पर्क एवं संवाद भी करना है। उन्होने बताया कि व्यापक निवेश सुविधा फ्रेमवर्क के अन्तर्गत निवेश सारथी तथा निवेशमित्र पोर्टल संचालित किया ।


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?