जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

By: Izhar
Feb 16, 2023
146


गाजीपुर : (सू.वि) - जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सर्वप्रथम नव युवक स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मैनपुर, रामदास बालिका इण्टर कालेज मेदनीपुर करण्डा, शान्ति निकेतन इण्टर कालेज जेवर, मॉ तू कालिका इण्टर कालेज जखनियॉ एवं अन्य कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया ,वही अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर  शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शान्ति निकेतन इण्टर कालेज जेवर में एक छात्र एवं मॉं तू कालिका इण्टर कालेज जखनियां में परीक्षा के दौरान तीन छात्रों द्वारा दूसरे विद्यार्थी का पेपर देते हुए पकडे़ं जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रो के उपर एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। इसके अतिरिक्त हिन्दू इण्टर कालेज जमानियां में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा में 02 छात्रों द्वारा दूसरे की परीक्षा देते हुए पकड़ें जाने पर सुशंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जनपद में 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्र पर सुपर विजन के लिए 253 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 11 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं प्रथम पाली हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र/छात्राओं की टोटल संख्या-85383 थी जिसमें संस्थागत 13126 एवं व्यक्तिगत 35 छात्र/छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित पायें गयें।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायीं जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसका पूर्णतः ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रखी जाएं, इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उक्त विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा कक्ष तथा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा, उन्होंने  संबंधित प्रधानाचार्याें को निर्देश दिया कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न करायी जाए।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?