चार युवकों को नशे की हालत में एक युवती के साथ किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2023
141

By : नोमान बाबर 

सेवराई : (गाजीपुर) यूपी - बिहार सीमा को जोड़ने वाली कर्मनाशा पुल पर बिहार पुलिस ने गाजीपुर के चार युवकों को नशे की हालत में एक युवती के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, कर्मनाशा पुल के पास बिहार प्रशासन द्वारा पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है, जहां जिले की सीमा से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जाती है।

कर्मनाशा पुल के समीप स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर शुक्रवार की देर शाम ताड़ीघाट बारा मार्ग के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन सवारों की ब्रैंथ एनलाइजर से शराब पीने की पुष्टि की जा रही थी। तभी एक लग्जरी कार में सवार चार युवक व एक युवती चेकपोस्ट पर पहुंचे। पुलिस ने रोककर जब जांच की तो सभी शराब की नशे में पाए गए। पुलिस की पूछताछ में सभी ने बक्सर शादी समारोह में जाने की बात कही और युवती को बताया कि हमारे घर की है। सभी के माता - पिता से पुलिस ने बात की तो मामला कुछ और ही निकला। किसी के माता पिता को उनके बक्सर जाने की जानकारी नहीं थी। 

चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक गाजीपुर जिले के बहरियदाबाद और शादियाबाद के निवासी हैं। पकड़े गए युवक और युवती वाराणसी में रहकर पढ़ाई करते हैं। वाराणसी से ही अपने मित्र की कार मंगाकर इधर आ रहे थे और बक्सर शादी समारोह में जाने की बात कही। हालांकि जब इनके माता - पिता से बात की गई तो उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं थी। सभी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी के माता - पिता को भी बुलाया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?