जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास को बढावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर घाट का निरीक्षण किया

By: Izhar
Feb 11, 2023
129


गाजीपुर : (सू0वि0)- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज कलेक्टर घाट के पर्यटन विकास को बढावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर घाट का निरीक्षण किया। जनपद स्थित कलेक्टर घाट का पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण, सांस्कृतिक गतिविधियों को कराये जाने के लिए घाट का निरीक्षण किया गया। घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच, गंगा आरती हेतु प्लेटफार्म तथा चेन्जिंग रूम व शौचालय का निर्माण कराया जाना है। जिसका आगणन कर पर्यटन निदेशालय को प्रेषित किया जाना है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि कलेक्टर घाट के नाले पर कचरो की रोकथाम हेतु जाली लगाने तथा घाट पर साफ सफाई का निर्देश दिया।  इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त,  उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर लालचन्द सरोज, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार तथा कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 इकाई-3 के अभियन्ता जे0पी0 सिंह उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?