मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

By: Izhar
Feb 02, 2023
131

गाजीपुर : (सू0वि0) जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान पोषण टैªकर पर आधार, वजन, गृह भ्रमण, तथा केन्द्र संचालन की स्थिति की जानकारी ली तथा सैम/मैन बच्चों के सन्दर्भ में एन0आर0सी0 में भर्ती हुए बच्चों की संख्या पूछा तथा आधार बेस्ड डेस्क टाप तथा टेबलेट पर किये गये कार्य की स्थिति, ऑगनबाड़ी केन्द्रो की जियों टैगिंग की स्थिति एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रो का विद्युतीकरण हेतु प्राप्त बजट पर हुये कार्यवाही की समीक्षा एवं जनपद में संचालित किराये के भवनों हेतु प्रस्ताव की मॉग पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के पोषण टैªकर पर गृह भ्रमण 60 प्रतिशत से अधिक तथा वजन 80 प्रतिशत  होने पर आगनबाड़ी कार्यत्रियों  को मानदेय सम्बन्धी प्रोत्साहन राशि प्राप्त होता है। जिसपर उन्होने अधिक से अधिक मानक को पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने होम विजिट के समीक्षा के दौरान बिरनो सी0डी0पी0ओ के द्वारा होम विजिट में प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकरी,समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?