विभागो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 27, 2023
140


गाजीपुर  : 27 जनवरी, 2023  तीन दिवसीय  उत्तर प्रदेश दिवस का समापन मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने रायफल क्लब परिसर मे किया । जनपद मे 24-26 जनवरी, तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।  उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर परिसर में विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। जिसका आमजनमानस ने अवलोकन भी किया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी  ली। प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, द्वारा चित्रकला, निबन्ध लेखन, भाषण, वाद-विवाद, मूर्तीकला एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया था जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को मेडल एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा समाज कल्याण, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा लुदर्स कॉवेन्ट बालका इण्टर कालेज एंव आदर्श इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति का  प्रमाण पत्र दिया गया। समापन के अवसर पर विभागो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे अपने प्रदेश को ऊचॉइयो पर ले जाने के लिए हमारा क्या कर्तव्य है, हमारी क्या भूमिका है इसके बारे मे हमे विचार करते हुए मंथन करना चाहिए। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा। जनपद ने पिछले 70 सालो में काफी उन्नती की है बहुत ही लम्बा सफर तय किया है। हमे यही नही रूकना है इसी तरफ उन्नती करते हुए अपने जनपद को आगे ले जाना है। विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल जिसके अवलोकन के  माध्यम से आम जनमानस को विभागीय योजनाओ का पता लग सके तथा उसका प्रत्येक पात्रो तक पहुचे तथा उन्हे यह ज्ञात हो सके की जनपद मे क्या-कया कार्य हुए है। यदि हमे प्रदेश को उचाईयो पर ले जाना है तो जनपद को भी उचाईयो पर ले जाना अत्यंन जरूरी है। हमारा उददेश्य जनपद में ज्यादा से ज्यादा एवं बेहतर से बेहतर कार्य कर के दे। बडे-बडे परियोजनाएॅ जनपद में संचालित हो। उन्होने विकास कार्यक्रमो (37 बिन्दूओ पर कार्य) में जनपदस्तरीय अधिकारियों को के कार्याे की सराहना करते हुए बताया कि हमारा जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल हुआ है,  जो प्रथम बार हुआ है।  इसके अतिरिक्त हमारे जनपद मे 23 जनवरी को इन्वेस्टर समिट हुआ जिसमें हमारे जनपद का लक्ष्य 300 करोड़ के सापेक्ष 1753 करोड़  रूपये निवेश के आफर चुके है। आज की तारीख में इस जनपद में 1900 करोड़ के निवेश प्राप्त हो चुके है। 10 फरवरी को प्रदेश स्तर पर इन्वेस्टर समिट मे 2000 करोड़ को क्राश कर जनपद में उद्यम/विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा। बडे-बडे प्रोजेक्ट के लगने से रोजगार में बढोत्तरी होगी तथा जनपद की जी डी पी मे वृद्धि होगी। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा  उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के इतिहास से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसका मुख्य विकास अधिकारी ने  अवलोकन करते हुए सराहना की।  

इस प्रदर्शनी में जिला प्रोबेशन विभाग एवं पुलिस विभाग मिशन शक्ति,कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, जिला मत्स्य विभाग, जिला दुग्ध, जिला उद्यान, डीसी एनआरएलएम एवं डीसी मनरेगा, खादी ग्राम उद्योग, युवा कल्याण अधिकारी, कृषि विपणन उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति विभाग, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, सिंचाई विभाग, नेडा, जिला कार्यक्रम, समाज कल्याण एवं कल्याण सेक्टर के सभी विभाग, बेसिक शिक्षा, मुख्य चिकित्सा, वन विभाग, यूपी डास्प, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक, भूमि संरक्षण विभाग,, डूडा, महिला कल्याण विभाग एवं जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, दिब्याग विभाग, पर्यटन विभाग ,जिला सूचना विभाग , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण , एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये थे। विभागो द्वारा अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओ को बताया गया । धन्यवाद ज्ञापन जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, ने किया कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंन्द प्रसाद ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थि थें।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?