शिकारपुर में जरूरतमंदों को बंटा कम्बल

By: Tanveer
Dec 25, 2022
225


सादात  : शिकारपुर ग्रामवासी सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी चंद्रपाल यादव की ओर से रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर गांव के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों व जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया। कड़ाके की ठंडक के दौरान कम्बल पाकर जरूरतमंद काफी खुश दिखे। मुख्य अतिथि हरदेव राम ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चे अर्थों में पूजा है। ऐसे सामाजिक और पुनीत कार्य के प्रति समाज के सामर्थ्यवान लोगों को आगे आने की जरूरत है।

अध्यक्षता कर रहे समता पीजी कालेज सादात के पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव ने कहा कि इसे पुनीत कार्य बताते हुए आयोजक की सराहना किया। उन्होंने कहा कि ठंडक के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटना, काफी सराहनीय व नेक कार्य है। कार्यक्रम के संयोजक सेनाधिकारी के पिता स्वामीनाथ यादव ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. चौथी सिंह यादव, सुदर्शन यादव, चंद्रभान यादव, किरन यादव, लालता प्रसाद, डा.रामलखन गौतम, फौजदार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, मूलचंद आदि उपस्थित रहे। संचालन सुदामा विश्वकर्मा ने किया।

अंत में कार्यक्रम के आयोजक सेनाधिकारी के पिता एवं समता पीजी कालेज के कर्मचारी स्वामीनाथ यादव ने आंगतुक अतिथियों व ग्रामवासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?