वृद्ध किसान को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

By: Izhar
Nov 30, 2022
153

सेवराई : (गाजीपुर) पशु चारा काटकर ले जा रहे वृद्ध किसान को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर हुई मौत। आंखों के सामने पति की मौत से पत्नी तारा देवी की बिगड़ी तबियत। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वाहन की बरामदगी के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दी। वृद्ध किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के वीरउपुर गांव निवासी हवलदार राम पुत्र श्याम बिहारी राम 45 वर्ष पशुओं के खाने के लिए रेवतीपुर कामाख्या धाम मार्ग पर खेत में अपनी पत्नी तारा देवी के साथ चारा काट रहे थे। यह चारा काटकर सड़क पर खड़ी साइकिल में बांध ही रहे थे कि तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक की 6 पुत्रियां और एक पुत्र हैं जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है दो पुत्रियों की शादी करना शेष है। आंखों के सामने पति की दर्दनाक हादसे में हुई मौत के बाद पत्नी तारा देवी की तबीयत बिगड़ गई। इस बाबत रेवतीपुर पुलिस ने बताया कि घटना के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?