नाजायज गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By: Izhar
Nov 30, 2022
168

रेवतीपुर : (गाजीपुर) जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रीय अधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन में वंचित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा पुलिस टीम के साथ उतदौली पुलिया पर व्यस्त थे तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नाजायज गांजे के साथ भदौरा से रेवतीपुर कि तरफ आ रहा है। उतरौली नहर पुलिया पर पुलिस वाले को देख उपरोक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे दौड़ाकर  ने पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम भोला नाथ राय पुत्र विरेन्द्र राय निवासी ग्राम रेवतीपुर (पट्टी जयन्ती राय) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर बताया। तलाशी के दौरान हाथ में यह सफेद प्लास्टिक के झूले में कुल 12 सौ ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 120/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?