कर्मनासा नदी पर बने पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक

By: Izhar
Nov 23, 2022
180

बारा : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारा स्थित बिहार को जोड़ने वाली कर्मनासा नदी पर बने पुल के  क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल के दोनों तरफ हाइट गेज बैरियर लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है 

ज्ञात हो कि गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद प्रदेश सरकार पुलों पर गंभीर दिख रही हैं। बिहार राज्य को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी पर बनी यह पुल जर्जर अवस्था में हो गई है। कई बार पुल के जर्जर होने के बाद विभाग द्वारा मरम्मत कर इसको चालू किया गया। पुल की खराब स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है  जब तक मरम्मतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक इस पर रोक लगी रहेगी। वही इस क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने विभाग के ऊपर आरोप लगाया की जब जब पुल क्षतिग्रस्त हुआ है विभाग के कर्मचारी गुणवत्ताविहीन मरम्मत कर के पुल को बनाने का महज खानापूर्ति करते थे जिसका खामियाजा यह निकला कि पुल बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त स्तिथि में पहुच गया है। वही पुल के बन्द होने से ट्रक मालिको में भी आक्रोश व्याप्त है उनका कहना था कि जब हम सरकार को टैक्स देते है तो पुल को खराब होने से पूर्व ही बना देना चाहिए था। वही इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के जे ई से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?