जिला कारागार, में शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 10, 2022
191

गाजीपुर : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 09.11.2022 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला कारागार, गाजीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर की पूर्णकालिक सचिव, श्रीमती कामायनी दूबे, द्वार  Haq Humara Bhi To Hai@75  अभियान के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया एवं जेल का निरीक्षण किया गया। बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता, जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल अपील से संबंधित अन्य समस्याएं पूछी गयी एवं उनके यथोचित अधिकार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1130 बंदी निरूद्ध है। जिसमें 1025 पुरूष, 51 महिला, महिला बंदियों के साथ कुल 3 बच्चे निरूद्ध है व 54 अल्पवयस्क है। सुबह का नाश्ता-दलिया, चाय, दोपहर का भोजन-रोटी, चावल, उर्द, राजमा की दाल, सब्जी (आलू, मूली), शाम का भोजन-रोटी, चावल, अरहर की दाल, सब्जी (आलू, पालक, मूली)।पूर्णकालिक सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा दिवस देश के सभी नागरिकों को उचित,निष्पक्ष और सर्वसुलभ न्याय प्रक्रिया तक पहुुंच सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज के सुभेद्य और वंचित वर्ग के लोगो को निःशुल्क न्याय प्राप्ति हेतु सहायता एवं समर्थन जुटाना होता है तथा पुरूष एवं महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया एवं जेल के कई बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को समझने के साथ ही उनके निस्तारण का निर्देश दिया। पूर्णकालिक सचिव महोदया ने कारापाल को जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि जेल में निरूद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। बैरक एवं कारागार परिसर में साफ-सफाई, मच्छरो के बचाव के लिए छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कारापाल श्री रविन्द्र सिंह यादव व उप कारापाल श्री कलमचन्द उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के तत्वावधान में विधिक जागरूकता के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदत्त विधिक सहायता/विधिक योजनाओं से जनमानस को लाभांवित करने एवं प्रचार-प्रसार हेतु 02 सप्ताह का महाअभियान के अन्तर्गत आउटरीच गतिविधियों से सम्बन्धित मेगा कैम्प का आयोजन आज दिनांक 09.11.2022 को समय पूर्वांहन 11ः00 बजे सादात, गाजीपुर में आयोजित की गयी। मेगा कैम्प के अवसर पर श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर, श्री रामनगीना यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण गाजीपुर तथा ग्रामीण लोग उपस्थित हुए। मेगा कैम्प में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?