डीएम के हाथों स्मार्टफोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 09, 2022
230

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां से सम्बद्ध छह कालेजों के 810 विद्यार्थियों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बुधवार को स्मार्टफोन वितरित किया। ओम जी महाविद्यालय गौरा प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह स्मार्टफोन प्राप्त किया है। आज के युग में बिना तकनीकी ज्ञान के मानव का जीवन यापन करना कठिन है। जबसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन में आया है, तब से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। गुगल, यू-ट्यूब, ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां सहजतापूर्वक एकत्रित कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित छात्राओं से इसका सदुपयोग करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी तकनीकी रूप से सुदृढ होंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभुनाथ चौहान, बीडीओ यशवंत कुमार, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र उर्फ मसाला सिंह, विपिन कुमार सिंह, अनिल पाण्डेय, अटल सिंह, सर्वानन्द सिंह, ओम सिंह, रामराज बनवासी, दयाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह काली सहित शिक्षकगण एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन भाजपा नेता विपिन कुमार सिंह एवं आगन्तुकों के प्रति आभार प्रबन्धक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने जताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?