To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 01.11.2022 को जिला कारागार, गाजीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर की पूर्णकालिक सचिव, श्रीमती कामायनी दूबे, द्वार Haq Humara Bhi To Hai@75 अभियान के दौरान जेल का निरीक्षण किया गया। बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता, जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल अपील से संबंधित अन्य समस्याएं पूछी गयी एवं उनके यथोचित अधिकार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1137 बंदी निरूद्ध है। जिसमें 1017 पुरूष, 51 महिला, महिला बंदियों के साथ कुल 3 बच्चे निरूद्ध है व 69 अल्पवयस्क है। सुबह का नाश्ता-चना, चाय, दोपहर का भोजन-रोटी, चावल, अरहर की दाल, सब्जी (आलू, मूली), शाम का भोजन-रोटी, चावल, चना व उर्द की दाल, सब्जी (आलू, बैगन)।
पूर्णकालिक सचिव महोदया द्वारा पुरूष एवं महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा जेल के कई बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को समझने के साथ ही उनके निस्तारण का निर्देश दिया। पूर्णकालिक सचिव महोदया ने कारापाल को जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि जेल में निरूद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। बैरक एवं कारागार परिसर में साफ-सफाई, मच्छरो के बचाव के लिए छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया। महिला बंदी उषा देवी का बी0एच0यू0 में इलाज के दौरान बंदीरक्षक आलोक सिंह द्वारा 01 यूनिट ब्लड दिया गया। जिसकी प्रसंशा पूर्णकालिक सचिव महोदया द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर कारापाल श्री रविन्द्र सिंह यादव व उप कारापाल श्री कलमचन्द उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers