दो ग्राम प्रधानों के बीच हुआ टक्कर का मुकाबला

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 29, 2022
257


ग्राम प्रधान उसिया और ग्राम प्रधान बहुअरा के बीच जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन। 

सेवराई : (गाजीपुर ) स्थानिय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के मिनी स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज एवं बहुआरा ग्राम प्रधान इरफान खान के कप्तानी में खेला गया। मैच के दौरान ग्राम प्रधान स्वयं भी खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आए। यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया।

जिसमें उसिया ने टास जीतकर मेजबान टीम  बहुअरा को बैटीग करने मौका दिया। बहुअरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 वीकेट खोकर 145 रन बनाया। बहुअरा की खिड़की राजकुमार ने सबसे ज्यादा अपनी टीम के लिए 28 रन बनाया।

वहीं उसिया की टीम ने 15 ओवर में 68 रन बनाकर आल आउट हो गए। उसिया टीम के इमरान ख़ान ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाया। वहीं उसिया की टीम को 76 रन से हराकर  बहुअरा ने एक दिवसीय इस मैच को जित लिया।

मैन आफ दी मैच राजकुमार बहुअरा, बेस्ट प्लेयर अंसारुल खान बहुअरा, बेस्ट प्लेयर इमरान खान उसिया रहे। बहुअरा ग्राम प्रधान इरफान खान ने खिलाड़ियों को  संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में अधिकतर युवा मोबाइल पर ही अपना समय नष्ट कर रहे हैं ।जरूरत है कि वह ग्राउंड पर उतर कर खेल के मैदान में अपनी हुनर दिखाएं जिससे उनके शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ निकट भविष्य में कई सारी संभावनाएं होंगी। साथ ही बेहतरीन खेल के माध्यम से क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रखेंगे।

उसिया के ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान ने कहाकि खेल सद्भावना और जागरूकता के तहत एकदिवसीय मैच कराया गया है। जिसमें नौजवानों को जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच खेला गया है। उन्होंने नौजवानों से अपील किया कि आज के युग में खेलकूद के जरिया भी नौकरी के लिए शारीरिक दक्षता बरकरार रखी जा सकती है।  जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।

दोनो टिमों के खिलाड़ियों को साल देकर सम्मानित किया गया ‌। वहीं इस मैच के  एंपायर समीम व कमरान रहे कमेंट्री क्यू यूं सी स्कूल के प्रबंधक आरीफ खान ने किया। खेल के दौरान गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?