केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, व नई वाशिंग लाइन, का 22 जुलाई को करेंगे लोकार्पण

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 19, 2018
399

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर जनपद की विकास के लिए लगातार प्रयासरत केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री  मनोज सिन्हा द्वारा लगभग 39 करोड़ की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान तथा नई वाशिंग लाइन का लोकार्पण 22 जूलाई, को  दस बजे दिन में अफिम कारखाने के सामने नवनिर्मित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के परिषर मे आयोजित भव्य समारोह मे किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी मिलने के अनुसार केन्द्रीय मंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने आज लोकार्पित होने वाले प्रशिक्षण संस्थान तथा रेल वाशिंग पाइप लाइन के स्थलीय निरिक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों, तथा कार्यदायी संस्था के लोगों संग वार्ता करते हुए बताया कि जनपद के विकास मे मनोज सिन्हा द्वारा लगातार कराए गये कार्यों का परिणाम है कि आज जनपद मात्र चार वर्षों के दौरान पिछडे़ जनपदों के सूची से उबरकर विकास के अप्रतिम पायदान पर खडा है। और आज हम निसंदेह कह सकते हैं कि जनपद की जनता मे राजनीति व जन प्रतिनिधियों के प्रति खो चुके विश्वास को एक नये अहसास के साथ मनोज सिन्हा ने पुनर्जिवित किया है। इस प्रशिक्षण संस्थान मे विभिन्न विधा के महिला पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक तकनीकी व शैक्षिक प्रशिक्षण देने तथा अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है। जलपान कैंटीन के साथ साथ आधुनिक तकनीकी के समस्त आवश्यक संयंत्रों तथा उच्च कोटि के प्रशिक्षको कि व्यवस्था की गयी है। जबकि वाशिंग पाइप लाइन के चालू हो जाने से गाजीपुर से बनकर चलने वाली सभी ट्रेनों की साफ सफाई सुगमता से हो सकेगी। इस अवसर पर रंजन तिवारी, अजय राय दारा, प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य तथा रेलवे के अधिकारियों सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?