शुरू हुआ नवाबगंज का सुप्रसिद्ध रामलीला

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 29, 2022
291

ग़ाज़ीपुर : रामलीला के माध्यम से राम और अन्य के जीवन चरित्र को आत्मसात करने के लिए संदेश दिया जाता है। जिसको लेकर इन दिनों अति प्राचीन रामलीला समिति नवाबगंज के द्वारा रामलीला के मंचन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जो प्रबोधिनी एकादशी के दिन भरत मिलाप के कार्यक्रम के बाद समाप्त होगा।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि ने बताया कि शुक्रवार से रामलीला के मंचन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें प्रथम दिन नारद मोह और विश्वमोहिनी स्वयंवर का कार्यक्रम किया गया। वही शनिवार को राम जन्म के कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अति प्राचीन रामलीला समिति के द्वारा सैकड़ों सालों से रामलीला का मंचन कार्यक्रम किया जाता रहा है। पूर्व में रामलीला मैं स्थानीय लोग पात्र की भूमिका निभाते थे। लेकिन व्यस्तता के वजह से बाहर की कमेटियों के द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाता है। दरभंगा बिहार के मोहन झा की रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला के शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। शाम होते ही महिलाएं और बच्चे रामलीला देखने के लिए रामलीला मैदान भी पहुंच रहे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?