5 आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुल 50 गर्भवती धात्री महिलाओं व 180 बच्चों को पोषाहार का कराया गया वितरण कराया

By: Izhar
Oct 19, 2022
158

सेवराई : (गाजीपुर ) जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा निर्धारित तिथि पर आंगनवाड़ी केंद्र बारा में बाल विकास परियोजना अधिकारी एजाज़ अहमद और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आफताब अंसारी के सहयोग से 5 आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुल 50 गर्भवती धात्री महिलाओं व 180 बच्चों को पोषाहार का वितरण कराया गया।

सरकार की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा पूरे जनपद में  पोषाहार वितरण के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। इसके लिए देख रेख और क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी भी लगाए गए थे। पोषाहार वितरण दिवस के रूप में ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान, स्वयं सहायता समूह और शिक्षामित्र की उपस्थिति में वितरण का कार्य कराया गया। ग्राम स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता दिवस के अवसर पर बारा में कयूम खान के दरवाजे पर वीएचएनडी सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान एएनएम प्रमिला देवी आशा रानी देवी आगनवाड़ी कार्यकर्ती कंचन देवी स्थल पर उपस्थित रहे। वीएचएनडी सत्र पर बीसीजी पेंटा खसरा के के टीके बच्चों को और महिलाओं को टीटी के टीके लगाए गए एएनएम के पास आयरन विटामिन ए व अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई। आंगनवाड़ी कार्यकत्री वजन मशीन स्टेडियोमीटर और इन्फैंटोमीटर के साथ वीएचएनडी सत्र पर उपस्थित रही। वितरण के समय आफताब अंसारी गुफरान खान फरहान खान सदरदीवान अफजल शाहिद खान आदि लोगो सहित बड़ी संख्या में गर्भवती धात्री महिलाएं बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि परियोजना के 259 केंद्रों पर आज ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार का वितरण ग्राम प्रधान स्वयं सहायता समूह और नोडल अधिकारी की उपस्थिति में कराया जा रहा है। जिन जगहों पर आज किसी कारण से वितरण नहीं हो पाया या पूरा वितरण नहीं हुआ है वहां पर कल वितरण का कार्य कराया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?