धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने हेतु दरवाजे पर किया गया चस्पा

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 16, 2022
287

सेवराई : (गाजीपुर ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना गहमर में पंजीकृत चोरी के मुकदमे में माननीय न्यायालय एसीजीएम गाजीपुर द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया।

पुलिस ने दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव निवासी गो कशी में फरार वांछित अपराधी मेराज कुरैशी  पुत्र कलाम उर्फ उदल कुरैशी के घर पर भी नोटिस चस्पा किया गया तथा गांव में घूम घूमकर मुरारी कराई गई जिससे कि अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर सके अभियुक्त के ऊपर कई संगीन मामलों में वांछित है ।गहमर कोतवाली अतिरिक्त निरीक्षक अशोक तिवारी ने बताया कि उसिया गांव निवासी वंचित अभियुक्त मेराज कुरैशी एवं गोल्डन कुमार द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो तस्करी की जाती थी साथ ही उसके विरूद्ध बीते 5 माह पूर्व कई पशु चोरी के मामले में गहमर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था इसके बावजूद वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुए जिनके खिलाफ न्यायालय के आदेश 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।अगर तय समय में आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है।तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक अग्रिमकार्यवाही की जायेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?