जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

By: Izhar
Oct 15, 2022
166


गाजीपुर : प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा  ¼Priliminary Eligibility Test&2022½  की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से  सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव पुलिस अधीक्षक रोहन पी0 बोत्रे ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।

अधिकारी द्वय द्वारा स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज एंव स्नातकोत्तर पी जी कालेज गोराबाजार पहुचकर   सुबह की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक हो रही परीक्षा का जायजा लिया तथा केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को किसी भी प्रकार की नकल की सूचना न प्राप्त होने का  निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने परिक्षा केन्द्र के कक्षों मे पहुचकर उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मन्शा अनुरूप परीक्षा कराये जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होने परीक्षा केन्द्रो पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरो का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम मे पहुचकर कक्षवार सी0सी0टी0वी कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन कर जायजा लिया।

उन्होने कहा कि  दिनॉक 15 अक्टूबर 2022 एवं 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार एवं रविवार) को चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पालियों) में प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) में कराया जाना है। इस हेतु जनपद गाजीपुर  में निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों पर कुल मे 35520 परीक्षार्थियो का आवंटन किया गया है। एक पाली में 8880 परीक्षार्थियो के लिए स्थान 6आवंटित किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 05 सेक्टर  मजिस्ट्रेट, तथा  23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा  पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये है।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?