20 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप

By: Izhar
Oct 07, 2022
195

सेवराई : ( गाजीपुर) गहमर कोतवाली पुलिस को बारा रेलवे स्टेशन के आउटर के किनारे एक 20 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के मगरखाई गांव के पास डाउन लाइन के पटरी के नीचे झाड़ियों में युवक का शव मिला। जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान बिहार प्रान्त के गांव दयालपुर धनसोई जिला बक्सर निवासी घनश्याम शर्मा पुत्र स्व. कमलेश्वर शर्मा के रूप में हुई।

मां ने हत्या का लगाया आरोप 

मृतक की मां ने हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है। बताया कि मंगलवार की शाम घनश्याम शर्मा गांव के ही दो युवकों के साथ बक्सर मेला देखने के लिए कहकर निकला था। उसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। इधर परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे कि बुधवार की देर शाम युवक का शव बारा रेलवे लाइन के किनारे मगरखाई गांव के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी।

शव मिलने की सूचना पर पहुंची गहमर पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो युवक की जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई। शव झाड़ियों में फेंका गया था। युवक की मां रीता देवी ने बताया कि उसका बेटा घनश्याम शर्मा घर का इकलौता चिराग था। पिता की पांच वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। उन्होंने अपने एकलौते पुत्र की हत्या कर शव रेल पटरी के किनारे फेंकने का आरोप लगाया हैं।

पुत्र के मौत के बाद मां पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा। मां ने बताया कि मेला देखने जिन युवकों के साथ घर से निकला था वह घटना के बाद से फरार हैं। इस बाबत गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि युवक का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला है। पुलिस हत्या और हादसा दोनो एंगल से जांच कर रही है। अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?