10 गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 26, 2022
183


गाजीपुर : जनपद में पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में आज आज सुबह क्षेत्राधिकारी नगर व स्वाट टीम व कोतवाली गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा कुदाईपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 10 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 क्विंटल गौ मांस,1 पिकअप गाड़ी,3 कार,13 बाइक बरामद किया है। पुलिस ने तस्करों को सदर कोतवाली क्षेत्र के खुदाईपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से 7 गौ वंश,गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किये हैं। पुलिस गिरफ्तार गौ तस्कर गैंग के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।गिरफ्तार अभियुक्तों में सदर कोतवाली क्षेत्र के कुद्दूस पुत्र नसीर निवासी काजी मण्डी,गुलान मुहिद्दीन पुत्र बल्लू निवासी खुदाईपुरा, मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद यासीर निवासी तेलपुरा, सोनू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा, गुड्डू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा,महबूब आलाम पुत्र हजीज हुल्लाह निवासी नुरुद्दीनपुर,कलीम अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी खुदाईपुरा,मोहम्मद मुस्लिम पुत्र स्व0 जलीम अहमद निवासी खुदाईपुरा, इकराम उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी खुदाईपुरा,सबीर अहमद पुत्र स्व0 कबीर निवासी खुदाईपुरा शामिल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?