आठवां फतेहपुर में धूमधाम से मनाया गया चेहल्लुम

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 18, 2022
230


By : तनवीर खान 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के अटवाॅं फतेहपुर में इस्लाम धर्म के लिए हज़रत मुहम्मद के निवासे इमाम हुसैन की सेवाओं और उनके बलिदानों को स्वीकार करना। मुहर्रम के ताज़िया दफ़नाए जाने के चालीसवें दिन 'चेहलुम' मनाया जाता है। हर साल बाद नमाज़ फज्र कुरान खानी बाद नमाज मगरिब जश्ने ईद मिलादुन्नबी और बाद नमाज ईशा ताजिया के साथ सैकड़ों की संख्या में पूरे गांव का मातम करते हुए गस्त किया जाता है जिसमें दूरदराज के अंजुमन शिरकत करते हैं उस दिन लोग मोहम्मद साहब को याद कर नोहा खानी और ब्लड जंजीर से मातम भी करते हैं इस मौके पर ताजिया दार समी उल्ला खान और तमाम गांव वाले शिरकत करते हैं जगह जगह पर पूरी रात चाय नाश्ते का प्रबंध किया जाता है इस मौके पर हाजी शाहनवाज खान, मुनीर खान ,शब्बीर खान, बिलाल खान ,मोनू सिद्दीकी, दिलशाद खान, झम्मन खान, शोएब खान, आजम खान, तमाम मुस्लिम भाई मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?