विश्व साक्षरता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 08, 2022
270


By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : विश्व साक्षरता दिवस पर गुरुवार को स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय- खलीलाबाद, के शिक्षक प्रशिक्षण विभाग में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ सचिव/प्रबन्धक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी  ने "साक्षर भारत#सशक्त भारत" विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर विचार व्यक्त हुए श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं के लगातार प्रयास के बाद भी अभी हम पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके हैं। यह हम सभी के लिए लज्जास्पद है।हम सभी को इस दिशा में और तन्मयता से कार्य करने की आवश्यकता है। 

संगोष्टी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा० प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वाले प्राध्यापकों व प्राध्यापिकाओं एवं छात्र/छात्राओं को साधुवाद देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया कि हम सभी इस वर्ष अपने व्यक्तिगत प्रयास से किसी एक निरक्षर प्रौढ़ व्यक्ति को साक्षर बनाएंगे। संगोष्ठी समवेत राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई। संचालन श्रीकृष्ण पाण्डेय व आभार ज्ञापन डा० अजय कुमार ने किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० रमेश कुमार, रीतेश त्रिपाठी, आलोक कुमार सिंह, विनोद मिश्रा, नगेन्द्र सिंह, मनीष त्रिपाठी, दीपक सिंह, पीएन विश्वकर्मा, उमेश सिंह, विशाल कुमार, सुनीता गौतम, ज्योति श्रीवास्तव, संजीव सिंह  सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?