डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2022
194


गाजीपुर : आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी गाजीपुर रहे। इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 की चयनित शिक्षिका श्रीमती शीला सिंह, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज नगर क्षेत्र को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया । इसके पूर्व 11.00 बजे से सजीव प्रसारण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया जिसका सजीव प्रसारण  जिला पंचायत सभागार में मौजूद अध्यापक गण एवं अतिथि गणों द्वारा देखा गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव द्वारा पुष्प एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि रहे जिलाधिकारी गाजीपुर श्री मंगला प्रसाद सिंह जी का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।  कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज नगर के बच्चियों द्वारा स्वागत गीत संस्कृत भाषा में गाया गया जिसकी प्रशंसा स्वयं जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह जी द्वारा किया गया । राज्य अध्यापक पुरस्कार अध्यापक 2021 के श्रीमती शीला सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह जी द्वारा राज्य अध्यापक 2021 से पुरस्कृत श्रीमती शीला सिंह जी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अभिन्न योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।  जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में राज्य अध्यापक  पुरस्कार से पुरस्कृत श्रीमती शीला सिंह को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए जनपद के अन्य शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद गाजीपुर को निपुण जनपद बनाने का सकारात्मक प्रयास किया जाय। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त जिला समन्वय, कर्मचारीगण ,खंड शिक्षा अधिकारी देवकली श्री उदय चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?