धूमधाम से मद्धेशिय कुल पूज्य गुरु गणीनाथ महाराज की मनी जयंती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

By: Izhar
Aug 28, 2022
182


दिलदारनगर : (गाजीपुर) स्थानीय नगर स्थित मद्धेशिय वैश्य समाज के कुल गुरु संत श्री गणीनाथ महाराज की जयंती बड़े ही श्रद्दा भाव से शनिवार की देर शाम मंदिर परिसर में मनाया गया।नगर मद्धेशिय वैश्य समाज के अध्यक्ष शम्भु नाथ गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में संत श्री का विधिवत पूजन अर्चन मद्धेशिय बंधुओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में की गई ।इस अवसर पर मद्धेशिय समाज के युवा नेता व समाजसेवी चंदन गुप्ता उर्फ दीपक गुप्ता ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत का जीवन ही सर्वस्व कल्याणकारी होता है।श्री गणीनाथ महाराज ने निष्कामभाव से सर्व समाज के कल्याण की राह दिखाई जिसका अनुशरण ही समाज के बंधु बांधवो का आदर्श होना चाहिए।इसी क्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के नवोदित युवा गुड्डू व्यास और उनकी मंडली ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व सभासद कृष्ण मोहन गुप्ता, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष दिनेश प्रधान, अशोक गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?