कोविड-19 को लेकर साफ सफाई पर आधारित लघु फिल्म का हुआ प्रदर्शन

By: Izhar
Aug 25, 2022
197


ग़ाज़ीपुर : कोविड-19 महामारी जिसको लेकर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आमजन को सतर्क करने के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण का कार्य करा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था के द्वारा आमजन में कोविड-19 से बचाव के लिए साफ सफाई को लेकर भी इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम सभा सुसुंडी में बुद्धवार को एक लघु फिल्म के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

एआईएच यूनिसेफ संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अश्वनी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लगातार लोग लापरवाही बरत रहे हैं। क्योंकि कोविड-19 कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है । इसी को लेकर संस्था के द्वारा बनाई की गई 10 से 15 लघु फिल्म जो कोविड-19 को लेकर साफ-सफाई और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। जिसको ग्राम सभा सुसुंडी में बुधवार को ग्रामीणों के मध्य प्रदर्शित किया गया। उन्होंने बताया कि लघु फिल्म लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदर्शित किया जा रहा है। ताकि लोग साफ सफाई के प्रति जागरूक हो।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?