टीकाकरण चक्र से नियमित टीकाकरण में आएगी तेज़ी

By: Izhar
Aug 25, 2022
212

ग़ाज़ीपुर : नियमित टीकाकरण बच्चों को कई तरह की बीमारियों से बचाता है। जो उसके जन्म लेने से लेकर 5 साल तक के बच्चों को 15 तरह के बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाता है। वही बच्चों के टीकाकरण का समय कब कब है। इसको लेकर आशा, एएनएम को कई बार कन्फयूजन हो जाया करती थी।। जिसको लेकर टीकाकरण चक्र के माध्यम से अब बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जनपद के सभी ब्लॉकों से आए हुए बीपीएम और बीसीपीएम को टीकाकरण चक्र का प्रशिक्षण चाई संस्था के द्वारा दिया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर विभाग लगातार गंभीर बना हुआ है। जिसको लेकर आशा, एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक टीकाकरण करने पर जोर दिया जाता है। फिर भी बहुत सारे बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसी को लेकर शासन के द्वारा टीकाकरण चक्र बनाया गया है। उस चक्र के माध्यम से बच्चे जिस भी तिथि में जन्म लिए हैं उस तिथि पर चक्र के तीर को लाने पर उसका अगला टीकाकरण की तिथि कब आएगी यह परिवार के लोगों के साथ ही एएनएम और आशा को रहेगी। इसी को लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बीपीएम और बीसपीएम को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कि वह अपने ब्लाक की आशा, आंगनबाड़ी एएनएम को प्रशिक्षित कर सकेंगे।

चाई के जिला समन्वयक मणिशकर ने बताया कि यह टीकाकरण चक्र वैक्सीनेटर एवं मोबिलाइजर को टीका की निर्धारित डेट ,राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी की मैसेज ,ओपन वायल पॉलिसी आदि में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिए जाने वाले सभी टीको का विवरण 5 तीर के निशानों के रूप में आसानी से इस टूल की सहायता से निर्धारित तिथि निकालकर नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि इसको लेकर समझदारी दिखाएं और बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?