मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय भवनों का लोकार्पण

By: Izhar
Aug 24, 2022
172


गाजीपुर  : पुलिस बल को बेहतर आधारभूत सुविधाओं के अन्तर्गत प्रदेश मे रू0 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ ने पूर्वान्ह 10 बजे लोक भवन सभागार लखनऊ से लाईव प्रसारण के माध्यम से रीमोट का बटन दबाकर किया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पिछले पांच वर्षो के अन्दर किये गये कार्यो का परिणाम आज हम सबके सामने है। पांच वर्ष पहले उ0प्र0 की छवि ऐसे राज्य की थी जो देश/दुनिया मे एक बिमारू प्रदेश के रूप मे गिना जाता था जहां विकास की कोई सोच नही थी एक धारणा बन चुकी थी प्रदेश मे बदतर कानून व्यवस्था, हर दूसरे तीसरे दिन दंगे होना था। उ0प्र0 के अन्दर कोई भी तबका चाहे वह उद्योग जगत, व्यापारी, महिलाएं,वेटियां, नौकरी पेशा अपने आप को सुरक्षित महशूस नही करता था। उन्होने कहा कि जब मैने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले 20 मार्च को ही मैने गृह विभाग का निरीक्षण किया जहां दुर्व्यवस्था, फाइलों के ढेर और धूल से पटी फाइलें मिली जो गवाही कर रही थी कि यहां कार्य नही हो रहा है। तत्पश्चात लखनऊ पुलिस लाईन एवं अन्य जनपदो के पुलिस लाईन मे मिलने वाली सुविधाओं, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस बल की जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रदेश मे लगभग डेढ लाख पुलिस कर्मियों की कमी है। इसके बाद प्रदेश मे पुलिस भर्ती की कार्यवाही करते हुए बिना भेद-भाव के 1 लाख 62 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी।  उन्होने कहा कि पुलिस की भर्ती करना ही नही बल्कि उनके लिए उचित ट्रेनिग की व्यवस्था भी करना है। उन्होने कहा कि कार्मिक भर्ती को ट्रेनिंग तक ही सीमित नही रखेगे बल्कि समय के रफ्तार के अनुरूप देश ही नही दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल के रूप मे विकसित करना है। इसके लिए उसके आधुनिकीकरण की व्यवस्था की गयी। उन्होने कहा कि विगत पांच वर्षो मे पुलिस विभाग द्वारा जो कार्य किया गया है उसमे उ0प्र0 की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए एक नजीर बन गया है, प्रदेश आज निवेश के क्षेत्र मे सबसे अच्छे गन्तव्य के रूप मे उभरा है आज प्रदेश मे 4 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। आज बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति मे देश/दुनिया का कोई भी ऐसा उद्यमी नही है जो उ0प्र0 मे व्यापार नही करना चाहता होगा। एक अपराधी के मन मे धमक एवं एक कामन मैन के मन सम्मान का भाव उत्पन्न करे यही एक सजग पुलिस बल की पहचान है आज उसी दिशा मे उ0प्र0 की पुलिस अग्रसर हुई है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सारी परियोजनाएं धीरे-धीरे पूरी होती जा रही है और शीघ्र ही पुलिस बल को बेहतर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बैरक और उनके आवासीय सुविधाओ को उपलव्ध कराने मे सफल होगे इसी क्रम मे आज प्रथम चरण का कार्य सम्पन्न हो रहा है जिसमे 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनो का लोकार्पण किया गया। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था का यू0पी0 माडल देश भर मे विख्यात हुआ है,हमे तकनीक पर ही निर्भर नही रहना है, बल्कि हम तकनीक को संचालित करें यह कानून व्यवस्था के लिए जरूरी है ,लेकिन उस पर निर्भर न रहे। उन्होने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती पुलिस छवि की है, हमे ब्रिटिश पुलिस से हटकर भारतीय पुलिस/यू0पी0 पुलिस की नई छवि को स्थापित करते हुए अनुशासन के साथ नये प्रयास करने होगे, जिससे आमजन के मन मे पुलिस के प्रति भय का माहौल न हो। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थानो/चौकियों पर आने वाले शिकायतकर्ताओ के साथ प्यार और शालीनता से पेश आये और उनके शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए ससमय गुणदोष के आधार पर उसका निस्तारण करें। 

जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सदर कोतवाली में दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘ , अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, पूर्व राज्यमंत्री सहकारिता संगीता बलवंत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख  राजन सिंह, जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, एस पी ग्रामीण राजधारी चौरसिया, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, एंव व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे। 

जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने रू0 1559.40 लाख की लागत से निर्मित जनपद के 14 थानो जिसमें थाना जमानियां, जंगीपुर,नन्दगंज, नोनहरा,  शादियाबाद, कासिमाबाद, सुहवल, बरेसर, करण्डा, दिलदारनगर, सैदपुर, सादात, थाना कोतवाली सदर एंव थाना बिरनो      मे 344 पुलिस कर्मियो हेतु निर्मित हास्टल/बैरक एंव विवेचना कक्ष का लोकार्पण  बटन दबाकर कर किया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?