डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ का द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

By: Izhar
Aug 23, 2022
172


गाजीपुर : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ का द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया उसके उपरान्त जिलाधिकारी को डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ द्वारा फूल माला के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड डोनेट कराए गए एवं चिकित्सको द्वारा भी रक्तदान किया गया। जिसमें 94 डॉक्टरो को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी चिकित्सको का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर अवश्यक करना चाहिए जिससे हमारे मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सके, जो चिकित्सको को ध्यान देना होगा। जब कोई व्यक्ति की दुघर्टना होती है तो किसी न किसी अस्पताल में इलाज चलता है तो सबसे बड़ी जरूरत ब्लड की होती है कुछ ब्लड आसानी से मिल जाते है कुछ नही मिल पाते है तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी चिकित्सक की होती है कि उसका जीवन कैसे बचाया जा सके। सभी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करते रहे कि सभी को नई उर्जा मिल सके। उन्होने कहा कि आप सभी सरकारी सेवा में भी है जो शासन द्वारा बताये गये निर्देश के क्रम में हर साल 15 सितम्बर को भारत इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि सनातन के रहने वाली विश्रेश्वरैया की इस महान विभूतियों को अवश्य पढे। हमे पता है कि इनको भारत रत्न से भी पुरस्कृत किया गया है इनको सिविल इंजिनियर महासंघ के रूप में याद किया जाता है। उन्होने 15 सितंबर 2022 को भव्य रूप से कार्यक्रम करने हेतु सभी से अपील की।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?