किसानों की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण-अतुल

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 17, 2022
317

By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने कहा कि विभागीय अधिकारी किसानों की समस्याओं को ध्यान से सुनें और इस पर प्रभावी पहल करें। देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होने कहा कि किसान दिवस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बुधवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किसान दिवस को संबोधित करते हुए कहीं। सेमरियावां ब्लाक के उमिला गांव के प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय ने कहा कि भदाह चौराहा के पास नहर कट जाने की शिकायत पिछले किसान दिवस में की गयी थी लेकिन विभाग ने कोई पहल नहीं की। राजकीय नलकूपों की जांच कर उसे चलाने के लिए अनुरोध किया गया था लेकिन इस पर भी कोई पहल नहीं की गयी। किसानों को सिंचाई के लिए कनेक्शन सुविधा दिलाने के लिए प्रत्येक ब्लाक में कैंप लगाया जाए ताकि ये मोटर से फसल की सिंचाई कर सकें। सरयू नहर का पानी हर खेत के टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वर्षा न होने से खेत में रोपे गए धान सूख रहे हैं। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच उठी हैं। परिवार के भरण-पोषण के लिए अनाज का संकट न उत्पन्न हो, इसको लेकर चिंतित हैं। इस जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। भाकियू के जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्र ने कहा कि बस्ती जनपद के मुंडेरवा स्थित सुगर मिल से किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का जल्द भुगतान कराया जाए। बकाया वसूली के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करें। जनपद के सभी चकबंदी वाले गांवों के किसानों को खतौनी नहीं मिल पाया है। इससे उनका किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नहीं बन पा रहा है। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, नलकूप के अधिशासी अभियंता लालचंद, कृषि वैज्ञानिक डा. देवेश के अलावा अन्य अधिकारी व दर्जनों किसान उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?