25000 का इनामिया व शातिर लूट में वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल,एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 17, 2022
217

गाजीपुर :  खानपुर पुलिस और स्क्वाड टीम ने  25000 का इनामिया व शातिर, लूट में वांछित अपराधी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों /निर्देशों के क्रम में आज दिनांक16/08/2022 को जनपद में सघन चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों/ निर्देशों के क्रम में, समय करीब 10.30 बजे थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा मय हमराही के साथ बैरिकेटिंग लगाकर बिहारी डगरा के पास चेकिंग की जा रही थी। कि दो व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख कर उचौरी की तरफ भागने का प्रयास किया, थाना प्रभारी खानपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए दोनों बदमाशों का पीछा किया गया जवाबी कार्यवाही में स्क्वाड टीम/SO सादात सूचना पर मखदुमपुर से उन बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सूरज कुशवाहा उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ सूर्या उर्फ गोलू सिंह पुत्र नारद सिंह निवासी महुआरी थाना मुफस्सिल बक्सर बिहार को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। जिसके पास से एक पिस्टल 32 बोर 3 खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए तथा एक अन्य उसका साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रकरण के संबंध में थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत में हुई लूट की घटना एवं थाना सादात में हुई लूट की घटना की संलिप्तता पाई गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?