आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव समारोहों में अनोखा कार्यक्रम किया गया आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 17, 2022
170

By : तनवीर खान

गाजीपुर : आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव समारोहों की कड़ी में बयेपुर,देवकली स्थित उत्थान फांउंडेशन के दिव्य परिसर में भी एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ। आज 15 भगस्त 2022 को परिसर में नवनिर्गित बर्ड,रैबिट,हंस व फिश पार्क के लोकार्पण के साथ-साथ शानदार संगीत समारोह तथा "अमृत वर्ष से शताब्दी वर्ष की ओर "विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संयोजक माननीय रामाशीष जी ने कहा कि हमारे पास विज्ञाय के लिए एक भी क्षण नहीं है। हमने असंख्य बलिदान देकर भी आाधी आजादी पायी है जिसे पूर्ण आजादी में बदलना ही शताब्दी वर्ष का लक्ष्य है। शताब्दी वर्ष की सार्थकता यही है कि हम अपने सनातन गौरव बोध को जगाते हुए विश्वगुरू व सोने की चिड़िया बनें। विशाल भारत संस्थान व सुभाष भवन लमही के माध्यम से महान सेवा कार्य कर रहे बी एच यू के प्रोफेसर डॉ0 राजीव श्री गुरुजी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि भारत सनातन है, सनातन रहेगा, पाकिस्तान का जन्म हुआ है, इसलिए वह मृत्यु को प्राप्त होगा तथा पी ओ के व बलूचिस्तान जल्द ही भारत का हिस्सा होगे,और पाकिस्तान से आजाद होंगे। अध्यक्ष सचिदानंद राय चाचाजी ने कहा कि उत्थान का यह मंथन इशारा करता है कि भारत पुन: अखण्ड होगा।


उत्थान स्थित अवध बिहारी जी छावावास के बच्चों, गन्धर्व म्यूजिक एकेडमी तथा माया नायर जी की प्रस्तुति ने खूब तालिया बटोरी।  छात्रावास के बच्चों को गोद लेकर पढ़ाने वाले समाजसेवी श्री गोबिन्द साहु को विशेष सम्मान से नवाजा गया। सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष रामराज बनवासी ने अतिथियों कास्वागत किया,

सह सचिव नीरज श्रीवास्तव ने संस्था का वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया ,यूश महाराज ने आशीर्वचन दिया,साथ ही सभी क्षेत्रों के लोग कार्यक्रम में सहभागी रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह, राम पूजन सिंह, अशोक राम, साहित्य चेतना से अमरनाथ तिवारी, हीराराम गुपता रविनंदन वर्मा, आर्य समाज से आदित्य,, रेदक्रॉस से दर्शन सिंह न्यू होराइजन से अमरनाथ राय, जगदीश यादव राम, गोश राम, ललन एम, अजय राम ली भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय,विनोद अग्रवाल, आदि गड़मान्य लोग उपस्थित रहे , कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव गुप्त एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर त्रिपाठी, सुलक्षणा पांडेय, सुमनलता गुप्ता,बी डी उपाध्याय, हरिहर जी इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?