राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया स्वागत व सम्मान सभा कार्यक्रम

By: Izhar
Aug 16, 2022
183


ग़ाज़ीपुर : आजादी का अमृत महोत्सव जिसको लेकर पूरे जनपद में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कोठिया विशुनपुरा के कमपोजिट विद्यालय के परिसर में 15 अगस्त के इस पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान प्रीति राय के द्वारा किया गया था। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का भी काम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाशंकर राय उर्फ बी ए सी मास्टर साहब रहे ।

ग्राम प्रधान प्रीति राय के द्वारा इस पावन अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेवानिवृत्त व कार्यरत शिक्षक, सहित वरिष्ठ महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही ग्राम पंचायत समिति के अध्यक्ष व सदस्य के साथ ही आंगनबाड़ी ,आशा ,बहू रसोईया, सफाई कर्मी, दिव्यांग व होनहार छात्र छात्राओं के समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान को माल्यार्पण व अंगवस्त्र कर उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया।

ग्राम प्रधान प्रीति राय ने बताया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर ऐसे लोग जिन्होंने समाज के लिए कुछ आगे बढ़कर काम किया है। ऐसे लोगों का इस पर्व पर सम्मान करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है। जिसके तहत उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया गया है। ग्राम पंचायत के पांच मनरेगा श्रमिकों को साइकिल व पांच महिलाओं को सिलाई मशीन देकर भी पुरस्कृत करने का काम किया गया है।

इस कार्यक्रम में विकास खण्ड अधिकारी श्री अनुराग राय जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ऋषिकेश प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी पूजा सिंह, रोजगार सेवक रमेश कुशवाहा ,पूर्व प्रधान शिव मूर्ति, देवनाथ , सतीश ,कल्पनाथ गिरी, रफीक  एवं शैलेश प्रधान वतन आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन कवि बृजेश राय बउचट जी ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?