जोश से ओतप्रोत तिरंगा लेकर निकले लालसा के छात्र

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 10, 2022
318


By : तनवीर खान

गाजीपुर : गगनभेदी नारों और देशभक्ति के गीतों के बीच उत्साह और जोश से ओतप्रोत लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का हुजूम  तिरंगा यात्रा लेकर आज बहरियाबाद  मार्केट में लोगों को अपने तिरंगे को हर घर फहराने का आह्वान करते हुए आयोजन किया। इस अवसर पर बहरियाबाद थाना के थानाध्यक्ष श्रीमान संदीप कुमार जी ने बच्चों को हरा झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।


विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री अजय कुमार यादव ने कहां की आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के इस पावन अवसर पर हम सभी को घर-घर तिरंगा लहरा कर अमर सपूतों को श्रद्धांजलि देना चाहिए जिन्होंने इस देश की आजादी और तिरंगे की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बीएस यादव एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित थे। यह तिरंगा यात्रा पानी टंकी, सादात बड़ा बहरियाबाद चौराहा से होते हुए पेट्रोल पंप के पास समाप्त हुई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?