पशु तस्करों एवं पुलिस में मुठभेड़,आठ गोवंशों समेत तमंचा कारतूस व पिकअप बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2022
188


गाजीपुर :  भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय के निकट वीरपुर मोड़ के पास सोमवार की भोर पशु तस्करों एवं पुलिस में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर अनीश उर्फ सोनू खान के पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और तस्कारी को ले जाए जा रहे आठ गोवंशों समेत तमंचा व कारतूस बरामद किया। जनपद में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भोर में साढ़े तीन बजे एसओजी की टीम द्वारा पखनपुरा हाइवे के पास सघन की जा रही थी। इस दौरान मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमे बैठे हुए सवार चेकिंग टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किए। आगे घेराबंदी करने के लिए निकटतम थाना भांवरकोल को इस संबंध में सूचित किया गया। भावरकोल पुलिस द्वारा वीरपुर मोड़ के पास उक्त वाहन पिकअप को रोक लिया गया। एसओजी टीम ने उन बदमाशों का पीछा करते हुए वीरपुर मोड़ के पास ही घेराबंदी का प्रयास किया गया तो पिकअप वाहन में बैठे हुए सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए उतर कर भागने लगे। पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अनीश उर्फ सोनू खान पुत्र गामा खान निवासी ग्राम व थाना नोनहरा के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं अन्य दो साथीबुद्धन पुत्र चौधरी निवासी ग्राम कोठिया बिशुनपुरा थाना नोनहरा, बच्चेलाल गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता निवासी ग्राम महुई थाना मुहम्मदाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चेलाल गुप्ता के पास से भी एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। एसओजी प्रभारी ने बताया कि गोली से घायल अनीश के विरूद्ध नोनहरा थाने में पहले से ही गोवध निवारण अधिनियम के तहत चार मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?