मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के 50 लाख की भू सम्पत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

By: Izhar
Aug 04, 2022
226


ग़ाज़ीपुर : जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी द्वारा अपनी पत्नी के नाम अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल लगभग 50 लाख रुपये की अचल भू-सम्पत्ति को कुर्क किया गया।अपराधियों के विरूध्द जनपद गाजीपुर में अवैध तरीके से धन,भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी मुहम्मदाबाद गाजीपुर की प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद द्वारा अपनी श्रीमती आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी के नाम अवैध ढंग से अर्जित की गयी निम्न भू-सम्पत्ति जो दिनांक 16.02.2009 को राजिस्ट्री करायी गयी थी, भू-सम्पत्ति जफरापुरा वार्ड सं0-18/22 परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जो 35 फुट लम्बा पूरब-पश्चिम है तथा 27 फुट चौड़ा उत्तर-दक्षिण है जिसका कुल रकबा 87.79 वर्ग मी0 है जिसकी वर्तमान बजारू कीमत लगभग 50 लाख रुपये है की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?