स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 साल पूरे होने पर सरकार ने हर घर झंडा अभियान शुरू करने का फैसला

By: Izhar
Aug 01, 2022
173

गाजीपुर  : की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने हर घर झंडा अभियान शुरू करने का फैसला किया है. आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान राज्य सरकार के इस पहल का सबसे बड़ा उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे नाट्य नुक्कड, सांस्कृतिक एवं गीत के माध्यम से पूरा किया जायेगा।  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक हर घर स्वतन्त्रता सप्ताह तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने के लिए जनपदवासियों से अपील किया जा रहा है। उन्होने समस्त विभागाध्यक्षो, कस्बो, मुहल्लो, न्याय पंचायतो, ग्राम पंचायतो, तहसील एवं ब्लाक स्तर एवं छोटे-छोटे स्थानो चट्टी चौराहो, दुकानदारो, से अपील किया है कि दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2020 तक हर घर घर में तिरंगा फहराया जाना है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने लोगों से आह्वान किया है कि वे 15 अगस्त, 2022 को अपने घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं. इसके बाद परिवार के साथ मिलकर तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान भी गाएं. उन्होने कहा कि आम लोग ऐप के जरिए अपने फोन पर जन गण मन डाउनलोड कर बजा सकेंगे।

कर्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। शासन द्वारा जनपद में स्थित 2740 आबाद, 627 गैर आबाद, 08 नगर पालिका/पंचायत,  5.5 लाख घरों के सापेक्ष 4.2 लाख घरों पर झंडा फहराने 5.0 लाख ध्वज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो बढ़ाकर अब जनपद के लिए कुल 7.50 लाख तिरंगा का लक्ष्य निर्धारित है। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?