नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ, श्रीरामकथा सुनने से मिट जाती है सौ जन्मों की व्यथा- पूज्य श्रीप्रेम भूषण महाराज

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2022
167


By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : जनपद मुख्यालय स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार सायंकाल नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुई कथा रात 9 चलती रही। इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक, मानस प्रवक्ता पूज्य श्री प्रेम भूषण महाराज ने वहां पहुंचे लोगों को बताया कि श्री राम कथा सुनने मात्र से जहां कई कष्टों से मुक्ति मिल जाती है, वहीं राम कथा अमरता प्रदान कर देगी। जीवन में किसी भी प्रकार के संशय होंगे तो समापन करा देगी। सुख बढ़ायेगी और दुख समूहों का नाश करेगी। कथावाचक ने शाल भेंट कर कार्यक्रम के आयोजक युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी को आशीर्वाद दिया।


उन्होंने कहा कि वक्ता का व्यवहार है बोलने का श्रोता का व्यवहार है ग्रहण करने का। जो जितना भाव से कथा का श्रवण करेगा, उसी भाव से ग्रहण करेगा। उसी प्रकार कथा उसका मंगल करेगी। कथा में बैठना सुनने जैसा नहीं है, कथा में बहुत लोग बैठते हैं सब लोग कथा सुनेंगे यह संभव नहीं है। आवश्यक नहीं है कि कथा में बैठकर हम सो नहीं रहे। जिस प्रकार कक्षा में बैठे विद्यार्थियों में 35 में 10 लोग ही अच्छे से पढ़ाई करते हैं। अध्यापक की बातों का ध्यान पूर्वक सुनते हैं उसी तरह यहां भी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मां गंगा जहां से गुजरी हैं वहां तीर्थ बन गया।

इसी तरह श्री राम कथा जो लोग भाव से श्रवण करते हैं, श्री राम कथा जिन जिन लोगों के मन मस्तिष्क में उतरी उनके अंदर भी तीर्थ बन गया। उन्होंने कहा कि राम चरण में प्रेम चाहिए तो भी कथा देगी। ज्ञान चाहिए तो भी कथा देगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?