11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने के लिए जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

By: Izhar
Jul 28, 2022
169


गाजीपुर :  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने के विषय में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्ण कार्यान्वयन के सम्बंध में निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम की पूरी तैयारी समय से कर लिया जाए। उन्होने समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया है अपने-अपने व्यवसायिक होम पेज पर हर घर तिरंगा का लोगो प्रकाशित हो एवं जिन-जिन विभागो द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन का प्रकाशन कराया जा रहा है तो उस पर ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ का लोगो अवश्य प्रकासित करायी जाय। इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराते हुए  लोगो में जागरूकता लायी जाये। हमारा लक्ष्य  दिनांक 11 से 15 अगस्त, 2020 तक हर घर तिरंगा फहराने का है।   इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान भाव उजागर करने हेतु प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन करने, वाणिज्यक एवं व्यवसायिक समूह एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झंडा बनवाने के लिए सी.एस.आर संसाधनों को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करने, ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित करने, समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्ंप्लेक्स, टोल प्लाजा पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराने, बैनर, पंपलेट, स्टैंडी, होर्डिंग्स एवं अन्य उपयुक्त माध्यमों से स्थानीय भाषा में बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, परिवहन की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश का स्टीकर लगाने, टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस, इत्यादि पर बैनर स्टैंडी आदि लगवाने सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्स टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम की सभी को जानकारी देने, जनपद मुख्यालय में एलईडी वैन के माध्यम से एवं सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, केबल नेटवर्क, स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्ले वीडियो अपील, आदि के द्वारा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। शासन द्वारा जनपद में स्थित 2740 आबाद, 627 गैर आबाद, 08 नगर पालिका/पंचायत,  5.5 लाख घरों के सापेक्ष 4.2 लाख घरों पर झंडा फहराने 5.0 लाख ध्वज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जो बढ़ाकर अब जनपद के लिए कुल 7.50 लाख तिरंगा का लक्ष्य निर्धारित है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी अपनी-अपनी तहसील/ब्लाक के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी नामित किए गए हैं जो विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित कराएंगे।  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?