जिलाधिकारी एम.पी.सिंह ने जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया

By: Izhar
Jul 26, 2022
196

गाजीपुर : जिलाधिकारी एम.पी.सिंह ने आज जिला अस्पताल गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने वन स्टाप सेन्टर, कोविड-19 वार्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, अल्ट्रासाउण्ड, डिजिटल एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण में वन स्टाफ सेन्टर में गन्दगी का अम्बार होने तथा साफ-सफाई न होने पर फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया, तथा उपस्थिति पंजिका चेक किया। डिजिटल एक्स-रे कक्ष के बाहर अत्यधिक भीड़-भाड़ होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कक्ष के बाहर केवल मरीज एवं उनके साथ एक सहयोगी ही रहेगा। ज्यादा भीड़-भाड़ न लगायें। तत्पश्चात उन्होने अस्पताल के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े गये वाहनों हेतु सही पार्किग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिससे जाम की समस्या न होने पाये। निरीक्षक केउपरान्त जिलाधिकारी ने अमर उजाला समाचार पत्र द्वारा आयोजित व्लड डोनेट कार्यक्रम मे भाग लिया तथा इस अवसर पर कहा रक्त दान महादान है इससे मरीजो को जीवन दान मिलता है इसमे अधिक से अधिक भाग लेकर पूण्य का भागी बना जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, व्लड बैंक के अधिकारी/कर्मचारी तथा अमर उजाला समाचार पत्र के व्यूरो, सम्वाददाता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?