अवैध खनन कर रहे छ: ट्रैक्टरों एवं एक जेसीबी सीज ,खनन माफियाओं एवं ट्रैक्टर चालकों में मचा हड़कंप

By: Izhar
Jul 20, 2022
223


सेवराई : (गाजीपुर ) अवैध खनन माफियाओं पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है। इसका ताजा नमूना सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव के करवनिया का डेरा मौजा में देखने को मिली जहां अवैध खनन माफियाओं के द्वारा घर में प्रयोग हेतू लिए गए परमिशन के आड़ में मिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा था। माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर जेसीबी लगाकर छः ट्रैक्टरों पर मिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने कार्यवाही करते हुए सभी छ ट्रैक्टरों एवं एक जेसीबी को सीज कर दिया गया।

सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि किसी भी दशा में क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। अवैध खनन की शिकायत पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी बताया कि बुधवार दोपहर को हुए इस कार्यवाही में मौके से कोई ट्रैक्टर चालक मिट्टी गिरा कर भाग गए हैं जबकि छ ट्रैक्टर चालकों को मय ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया गया है साथ ही खुदाई में प्रयुक्त हो रही जेसीबी को भी कब्जे में लिया गया है। मुकामी पुलिस को सभी वाहनों को सीज करते हुए खनन अधिकारी को आवश्यक अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

घर का परमिशन के तहत हो रहा था अवैध कार्य

वही एक ट्रैक्टर चालक द्वारा परमिशन की बात बताई गई जिस पर एसडीएम ने उसे फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। बताया कि घर में कार्य के नाम पर परमिशन लेकर अवैध रूप से जेसीबी के जरिए मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। संबंधित का परमिशन रद्द करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से हुए इस कार्यवाही में संबंधित खनन माफियाओं एवं ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप मचा रहा। खनन अधिकारी गाजीपुर अरविंद कुमार ने बताया कि एसडीएम द्वारा हुए इस कार्रवाई में 6 ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी को सीज किया गया है। एसडीएम द्वारा मिले निर्देश के क्रम में करीब ₹5 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?