माउंट लिट्रा जी स्कूल मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरुआत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2022
217


By : तनवीर खान

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के द्वारा समन्वित रूप से चलाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अंतर्गत शहर के बंधवा पीर नगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में दिनांक 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरुआत की गई । जिसका समापन दिनांक 27 जुलाई दिन बुधवार को होगा।इस क्रम में माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक  मोहित श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ उमेश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनका स सम्मान अभिवादन किया गया। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कृमि से से होने वाली पेट की समस्याओं से अवगत कराते हुए कृमि दिवस अभियान के महत्वपूर्ण उद्देश्यों एवं लाभों से अवगत कराया ।साथ ही साथ उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मानसिक विकास के विभिन्न बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। इस अभियान की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उमेश कुमार (ए. सी. एम. ओ) व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा छात्र छात्राओं को एडबेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई । स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एडबेंडाजोल  की खुराक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रखर सनप्रीत, रोशन यादव, शिवांगी तिवारी व अन्य कक्षाओं के छात्र भी सम्मिलित रहे। माउंट लिट्रा जी स्कूल में चलाए जा रहे इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन , स्कूल के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ सुजीत मिश्रा(ए. सी. एम. ओ),डॉक्टर के०के सिंह (ए. सी. एम. ओ),डॉ मनोज(ए. सी. एम. ओ) मंडलीय एविडेंस एक्शन कोर्डिनेटर, डॉक्टर अंकिता पांडे (डी. ई. आई. सी),श्री प्रभुनाथ( डी पी एम ),अनिल वर्मा(डी सी पी एम), अशोक कुमार(अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर) व अन्य कर्मखानरीगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?