24 घण्टे बाद गंगा में डूबें किशोर का शव मिला

By: Izhar
Jul 19, 2022
180

गहमर : (गाजीपुर) स्थानीय गाव के नरवा घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे गए किशोर का शव 24 घण्टे बाद घटनास्थल से 200 मीटर आगे जा कर मिला। शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाई।

ज्ञात हो कि गहमर के नरवा गंगा घाट पर सावन के प्रथम सोमवार दिन खुदरा पथरा गांव निवासी सुमित कुमार पुत्र रमाशंकर राम अपने दोस्त निखिल कुमार पुत्र रमेश राम के साथ गंगा में नहाने के लिए उतरा। नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण सुमित गहरे पानी में चला गया। उसका दोस्त निखिल उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा और वह भी डूबने लगा।अगल-बगल नहाने वाले लोग किसी तरह से निखिल को तो बचा लिए लेकिन सुमित तब तक डूब चुका था। इस घटना के बाद घाट पर कोहराम मच गया।  सूचना पर पहुची पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम तलाश कराई लेकिन कुछ किशोर का कुछ पता नही चल सका। जिले से आये गोताखोर भी युवक को नही ढूढ़ सके। 24 घण्टे बीत जाने के बाद किशोर का शव घटना स्थल से करीब 200 मीटर पूर्व पानी मे तैरता हुआ मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाई। वही युवक का शव मिलने के पश्चात गांव में शोक व्याप्त है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?