छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर फेका तेजाब ,6 लोग बुरी तरह जख्मी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2022
274

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गाँव  गुरूवार की दोपहर बिजली के बकाए बिल के भुगतान करने को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों नोकझोंक होने लगी ।मामला इतना तूल पकडा कि बात मारपीट तक पहुंच गई।इसी दौरान छोटे भाई द्वारा बड़े भाई एवं वहा मौजूद लोगो पर तेजाब फेंक दिया गया जिसमें कुछ छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। इनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

जानकारी अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र नौली गांव निवासी संतोष और अशोक में बिजली के 63 हजार रूपये बकाए बिल के भुगतान को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था इसी को लेकर दोनों में कि कौन कितना भुगतान करेगा इसको लेकर दोनों के परिजन आपस मे वार्ता कर रहे थे। कि इसी बीच निर्धारित राशि को अधिक बता कर छोटे भाई ने बडे भाई को भुगतान करने से मना कर दिया। इस बात पर गुस्सा हो कर अशोक के परिजन संतोष को मारने लगे खुद पर हमले से बौखलाए छोटे भाई ने अपने भाई अशोक वर्मा (45) ज्योति (40)विशाल (20)मोहिनी (21)कमला (72)लीलावती (71)पर तेजाब फेक दिया । बीच बचाव में आए चाचा कमला व चाची लीलावती भी तेजाब के हमले से झुलस गये।इस बाबत सीओ ने विजय आनंद शाही ने बताया कि बकाया बिजली भुगतान को लेकर दो भाईयो में विवाद में छह लोग झुलसे है  जबकि एक मारपीट में घायल है। झुलसे लोगो का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मामलें की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?