18 प्लस के युवाओं को लगेगा मुफ्त में कोविड 19 का बूस्टर डोज

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2022
200

ग़ाज़ीपुर : कोविड-19 वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी को मुफ्त में लगाया जा रहा है। यहां तक की बूस्टर डोज भी लगाया गया। वही अब 15 जुलाई शुक्रवार से 18 प्लस के युवाओं को बूस्टर डोज फ्री में लगाए जाने को लेकर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण 30 सितंबर 2022 तक चलेगा। इसके लिए जनपद के सभी ब्लाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन की तरफ से जहां पूर्व में बूस्टर डोज लगाए जाने की बात कही जा रही थी अब एक बार फिर से युवाओं को इस टीकाकरण से आच्छादित करने को लेकर शासन ने निर्देश दिया है कि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 प्लस के युवाओं को बूस्टर डोज निशुल्क लगाया जाएगा। जिसको लेकर जनपद के सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक को बूस्टर डोज लगाए जाने का निर्देश दे दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व बूस्टर डोज प्राइवेट में ₹375 का भुगतान करने के पश्चात लगाया जाता रहा है। लेकिन अब 15 जुलाई से 30 सितंबर तक सभी 18 प्लस के युवाओं को निशुल्क उपलब्ध रहेगा। उन्होंने 18 प्लस के युवाओं से अपील किया है इसका लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपना बूस्टर डोज का टीकाकरण कराएं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?