पीएसी जवानों की पासिंग आउट परेड संपन्न,एडीजी ने ली सलामी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 12, 2022
162


गाजीपुर :  जिले में पुलिस लाइन  में पीएसी जवानों की पासिंग  आउट परेड़ संपन्न । पीएसी 20वीं और 24वीं 34वीं, 36वीं, 39वीं और 48वीं वाहिनी में 258 पीएसी जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। आज पुलिस लाइन के परेड मैदान पासिंग आउट परेड हुई। आज पासिंग आउट परेड के बाद 258 पीएसी जवान उत्तर प्रदेश को मिले। 6 माह पहले से पीएसी जवानों का प्रशिक्षण का शुरू हुआ था। पुलिस लाइन में एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार ने 258 जवानों के परेड की सलामी ली। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में अलग-अलग टोलियों में बंटे जवानों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया।


इससे पहले एडीजी रामकुमार ने एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे के साथ पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। पीएसी बैंड की धुनों में पीएसी जवानों ने कदम ताल मिलाते हुए एडीजी को सलामी दी। इस दौरान एडीजी रामकुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को एडीजी द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग परेड का उनके गार्जियन भी गवाह बने। वहीं एसपी रोहन पी बोत्रे ने सभी आरक्षियों को शुभकामना देते हुए बताया कि पीएसी 20वीं और 24वीं, 34वीं, 36वीं, 39वीं और 48वीं वाहिनी में 258 पीएसी जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी रिक्रूट आरक्षी बिहार प्रांत के अलग अलग जिलों के मूल निवासी और यूपी के बलिया व वाराणसी के मूल निवासी रहे है। 260 पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों में 258 आरक्षी ने आज पास आउट हुए है। वहीं एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार ने बताया कि आज आरटीसी गाजीपुर पुलिस लाइन में पासिंग परेड थी। पासिंग परेड के दौरान एडीजे, जिलाधिकारी भी मौजूद रहे और पासिंग परेड की तैयारियां एसपी रोहन पी बोत्रे के द्वारा कराई गई थी। पीएसी के रिक्रूट आरक्षी अब यहां से फिल्ड में जाएंगे और जनहित में कार्य करेंगे। आज गाजीपुर आरटीसी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पीएसी के रिक्रूट आरक्षियों के जुड़ने से निश्चित तौर से कह सकते है कि ये माफियाओं, अपराधियों और भ्रष्टाचार में अंकुश लगाने में अपनी सहयोगी भूमिका निभाएंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?