जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 बिन्दु, विकास कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2022
193

गाजीपुर : जिलाधिकारी  एम पी सिंह की अध्यक्षता में  जिला पंचायत  सभागार में  37 बिन्दु, क्रिटिकल गैप्स/विकास कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत,सहकारिता, आर0ई0एस0, बाल विकास, सिचाई, लोक निर्माण विभाग, आदि विभागो द्वारा करायी जा रही शासन की योजनाओ के विभिन्न कार्याे की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में खराब सड़को की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 को जनपद की खराब एवं जर्जर स्थिति वाली सड़को की कैटगरी वाईज सूची बनाते हुए पहले सबसे खराब एवं उसके बाद उससे खराब सड़को को चिन्हित करते हुए मरम्मत कराने का निर्देश दिये।  पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद के 1238 ग्रामो  में बनाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण की जानकारी ली तथा शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।  बैठक में  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान कार्ड को कैम्प के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से विभागवार आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की तथा शिकायत पत्रो/डिफाल्टर हुए शिकायत पत्रो को  दो दिन के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया तथा कहा कि इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी उन्होने कहा कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। बैठक मे उन्होने निर्देश दिया कि  विभागो द्वारा संचालित योजनाओ  का  लाभ प्रत्येक दशा मे पात्रो,किसानो/आमजनमानस को उपलब्ध कराया जाय तथा योजनाओ का प्रचार- प्रसार कराते हुए उसकी  जानकारी दी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, राजेश यादव एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?